होली का अवकाश घोषित होने पर विद्यार्थियों ने मनाई खुशी
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का होली पर्व पर अवकाश घोषित होने पर छात्रों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
परिषदीय स्कूलों के बच्चों का शासन ने 24 मार्च से होली पर्व का अवकाश घोषित कर दिया है। बच्चों ने अवकाश से पहले एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी और शिक्षकों ने बच्चों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। शिक्षकों ने छात्रों को कोरोना से बचाव के लिए विस्तृत जानकारी व सुझाव दिए। इसके अलावा शिक्षकों ने बताया कि समस्त छात्र अपने घर पर जाकर अपने माता-पिता एवं भाई-बहन आदि समस्त परिवार को कोरोना से बचाव करने की जानकारी देंगे और होली पर्व सभी लोग शांति एवं सदभावना पूर्ण ढंग से मनाएंगे।