हत्या के मामले में तीन को जेल
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। घर में घुसकर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।
माधौटांडा थाना क्षेत्र के गांव बरुआ कुठरा निवासी शंकरलाल का गांव के ही हरिचंद्र से आम के पेड़ को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। सात अप्रैल की रात इसी बात को लेकर हरिचंद अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर रामप्यारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी, जबकि उसका पति शंकरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने गांव बरुआ कुठरा निवासी हरिचंद, ओम प्रकाश, नन्हेलाल, रामप्रसाद व गुलरिया खास निवासी मदनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने फरार चल रहे हरिश्चंद्र, ओम प्रकाश, नन्हेलाल को घर से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद जले भेज दिया है। एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। एक आरोपी अभी फरार है। महिला की हत्या के मामले में चार को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।