खनौत नदी पर धार्मिक आयोजन में शामिल हुए हरीश नायक
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। गुरूवार को खनौत नदी पर स्थित मां लक्ष्मी के मन्दिर पर बरेली से पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता व रिटायर्ड जज ने दीप प्रज्वलित कर संगीत सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्होंने संगीत का आनंद लिया।
मां सरस्वती पूजन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर खन्नौत नदी उद्गम स्थल प्रकृति तप व स्नान घाट पर जगमोहन रक्षा ने क्षेत्र के कलाकारों को एक मंच पर उपस्थित करने के लिए संगीत का महामिलन किया। बरेली से पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता हरीश नायक व रिटायर्ड जज बिंद्रा प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर संगीत महा सम्मेलन का उद्घाटन किया। क्षेत्र के गांव देहात व शहर में रहने वाले कलाकार अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए मां महालक्ष्मी मंदिर पर उपस्थित हुए और अपने स्वयं के हुनर को उपस्थित ग्रामीणों के सामने बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। गांव मल्लपुर से पूर्व प्रधान धनीराम ने पीलीभीत के ग्रामीण क्षेत्रों की पुरानी संगीत कला खंजड़ी बजाकर कार्यक्रम के समापन में बाधा डाली। डॉ। रईस अहमद ने ऐसा पहली बार हुआ है भक्ति गीत सुनाया, तौसीव अहमद ने बैंजो,दीपक यादव ने कीबोर्ड ऑर्गन और राजीव कश्यप ने मनमोहक गानों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस मौके पर पूरनपुर से अंशु गुप्ता नगर प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रवि यादव भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष, चेंद्र पवार विश्व हिंदू परिषद, राम विलास सिंह वार्ड न 0 5 से संभावित प्रत्याशी रूप सिंह यादव, हिंदू जागरण मंच मौनी प्रधान शंकर राठौर भूपराम पासवान , इस्लामुद्दीन पत्रकार आदि उपस्थित रहे।