मंदिर निर्माण को चिकित्सकों ने विधायक को सौंपी धनराशि
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत। अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए धन जमा करने वालों में एक लहर सी देखने को मिल रही हैं, पूरनपुर में बड़े पैमाने पर लोग राम मंदिर निर्माण को चंदा दे रहे हैं। इस क्रम में चिकित्सकों ने भी पहल करते हुए योगदान को विधायक के हवाले किया हैं।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नगर के डॉक्टर भी आगे आए हैं। शुक्रवार को नगर के चिकित्सकों ने ग्रेजुएट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि चेक के रूप में प्रदान की गई हैं। विधायक बाबूराम ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और खुशी व्यक्त की कि उन्होंने धर्म के इस कार्य में आर्थिक सहयोग दिया। डाक्टर में मुख्य रूप से डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह, डॉक्टर टी एन सिंह, डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉक्टर अनुभव गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।