निर्माणधीन दीवार गिराने के विरोध में मीडिया कर्मी को पीटा
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। दबंगो ने निर्माणधीन आवास की दीवार गिरा दी और विरोध करने पर साथी हो गए। फौजदारी की वरदात में जमकर मारपीट हुई। मीडिया कर्मी की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी हैं।
गांव नरायनपुर ता 0 घुश्छाई निवासी चन्द्रप्रकाश पुत्र खुशीराम ने दी तहरीर में बताया है कि उसके बड़े भाई हरि का प्रधानमंत्री आवास का निर्माण चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस के ही लालाराम पुत्र राजाराम, माया देवी पत्नी राजाराम आधा दर्जन लोगों के साथ आए और निर्माणिन आवास की दीवार गिरा दी। सीपी सक्सेना उर्फ चन्द्र प्रकाश ने जब इसका विरोध किया तो उक्त लोग भड़क गए और धारदार हथियार लेकर घर में घुस गए। इसके बाद उक्त लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए जमकर मारपीट की। इस दौरान पीड़ित के सिर पर काफी चोट आई है। उक्त मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर लालाराम व माया देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं। निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।