शादी से इनकार करने पर युवती को दबोच
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। एक युवती ने शादी ने इनकार किया तो उसको किराने की दुकान पर दबोच लिया और अश्लील हरकत कर दी। विरोध करने पर परिजनों को भी बुरीतरह पीटा गया। युवती ने कार्रवाई की मांग करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर तहरीर प्रस्तुत की हैं।
नगर के एक मोहल्ले में किराने की दुकान पर गयी युवती को आशिक मिजाज युवक ने घेर लिया और शादी करने का दवाब बनाया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी उसे गली में खीचने लगा और अश्लील हरकत कर दी। किसी तरह युवती ने स्वयं को छुड़ाते हुए घर पहुंचकर शर्मनाक हरकत बयां की तो घर वाले शिकायत के लिए आरोपी युवक अनस कुरैशी के यहां पहुंच गए। आरोप हैं कि शिकायत सुनते ही अनस कुरैशी के घर वाले आग बबूला हो गए और युवती के परिजनों पर हमलावर हो गए। अनस कुरैशी की ओर से गुड्डू , इरशाद व तीन-चार अज्ञात लोगों ने बुरीतरह मारपीट की। फौजदारी की वारदात के बाद बेइज्जत हुयी युवती कोतवाली पहुंची और पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी हैं।