प्राथमिक शिक्षक संकुल संगोष्ठी में टीएलएम प्रदर्शित
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। मंडल रघुनाथपुर की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदानगर में हुआ। संगोष्ठी में शिक्षकों ने स्व निर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मंडल रघुनाथपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदानगर में संकुल स्तरीय संगोष्ठी वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका परवीन आरा की प्रविष्टि में आयोजित हुई। संगोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो 0 रिजवान ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में सहयोगी प्रभारी ऋषि कुमार सक्सेना ने शासन के 14 पदों पर सूचना, पाठ योजना, ई-पाठशाला, मोहल्ला पाठशाला, गृह कार्य, सीएमसी की नियमित बैठक, पाठ सहगामी कार्यकलाप पर चर्चा, प्रेरणा सूची, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, टीचिंग प्लान पर चर्चा, भाषा, गणित का टीएलएम आदि की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में शिक्षकों ने अपने स्वनिर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें उनके कार्यों की सभी ने सराहना की। संगोष्ठी में सहयोग प्रभारी ऋषि कुमार सक्सेना, मो 0 रिजवान, मो 0 नूर खां, अवधेश कुमार, विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, रामसेवक, वजाहत मियां, विवेकिया खानम, धीराकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, परवीन आरा, महबूब हुसैन, मो।