Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें तहसीलदार-जिलाधिकारी

पीलीभीतपरीक्षा केंद्र मानकों के अनुरूप हैं या नहीं इसके लिए डीएम ने समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। दो दिन के अंतराल में तहसीलदारों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गए हैं।

जिलाधिकारी की बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए केंद्र का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में परीक्षा केंद्र पर विभिन्न विद्यालयों की ऑफ़लाइन फीडेड मानकों की जांच के लिए तहसीलदारों को नामित किया गया है और दो दिनों के अंदर सभी विद्यालयों की रिपोर्ट फोटो सहित मांगे गए हैं। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित मानकों की फीडिंग में गलत सूचना मिलने पर विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही के संकेत भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में परीक्षा कॉपी रखने के लिए स्ट्रांगरूम व दो डबल लॉकरबोर्ड, पेयजल, शौचालय, लोहे का गेट, चारदीवारी के साथ विद्यालय में स्थाई विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर की उपलब्धता व विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर ऑपरेटर और मानक कक्ष भी होना चाहिए। ऐसे परीक्षा केंद्र जो विगत परीक्षा वर्ष में पेपर लीक या ब्लैक लिस्टेड किए गए हैं उनकी पत्रावली भी तलब की गई हैं।
इन विद्यालयों पर नहीं होंगे परीक्षाओं
डीएम पुलकित खरे ने कहा कि ऐसे वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर रखा जाएगा जहां प्रबन्धक और प्रधानाचार्य के बीच विवाद हो या फिर परिसर में छात्रावास हैंइसके अलावा प्रबन्धक / प्रधानाचार्य का आवास नहीं होना चाहिए। ऐसे विद्यालय परीक्षा केन्द्र के लिए मान्य नहीं होंगे। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगें। परीक्षा केंद्र के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह (वि। / रा) को नामित हैं और सभी तहसीलों से सत्यापन रिर्पोट मांगी हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, तहसीलदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king