मारपीट के मामले में क्रास रिपोर्ट
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव अजीतपुर बिल्हा निवासी रामलखन पुत्र सेवाराम का जगह पैमाईश को लेकर गांव के ही राजबहादुर पुत्र विश्राम व धर्मेन्द्र पुत्र किशनापल के साथ विवाद हो गयां देखते ही देखतजे विवाद बढ़ गया ओर उकत लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने रामलखन की जमकर पिटाई लगा दी। उधर, राजबहादुर पुत्र विश्राम ने दी तहरीर में बताया है कि शमशान भूमि पर कब्जा को लेकर हरिप्रसाद पुत्र टोडीलाल, रामलखन पुत्र सेवाराम व अच्छे पुत्र सेवाराम ने पीड़ित राजबहादुर की जमकर लात घूंसो से पीटा है। उक्त मामले में पुलिस ने रामलखन की तहरीर पर राजबहादुर व धर्मेन्द्र व राजबहादुर की तहरीर पर पुलिस ने हरिप्रसाद, रामलखन व अच्छ के खिलाफ क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।