राम मंदिर के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करते हिन्दूवादी नेता गिरफ्तार
पीलीभीत। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा के लिए धनराशि की फर्जी रशीद बनाकर अवैध वसूली कर रहे युवक को पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से धन अर्जित करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की मूल रशीद की फर्जी कॉपी बनाकर लोगों ने धन एकत्रित कर रहा था। पुलिस को दस की भनक लगी तो पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार था। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी रविंद्र पुत्र पंचम सिंह निवासी नौगमा पकड़िया थाना सुनगढ़ी को पकड़ लिया। उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जिस आरोपी की तलाश है वह मंडी गेट के पास खड़ा है। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक को आता देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। इसपर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया थाने लाने के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है। आरोपी स्वयं को एक संगठन का हिन्दूवादी नेता बता रहा हैं।