Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

चेयरमैन ने किया केजीएमसी क्लीनिक का शुभारंभ

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। नगर पालिका चेयरमैन मोहल्ला खानकाह में एक क्लीनिक का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बीमारियों की बाढ़ सी आ जाती हैं। नगर में अच्छे ब्रांड व अस्तबल की जरूरत हैं।

रविवार को मोहल्ला खानकाह में डा। ताजीम सिद्दीकी ने केजीएमसी नाम से क्लीनिक का उद्घाटन किया, कार्यक्रम में चीफगेस्ट के रूप में चेयरमैन प्रदीप जायसवाल लल्लन समर्थकों के साथ शामिल हुए। इसके अलावा लखनऊ के चिकित्सक भी खुले में पहुंचे थे। क्लीनिक ऑर्थो न्यूरो फिजियोथेरपी सेंटर के रूप में काम करेंगा। डा। ताजीम सिद्दीकी ने बताया कि प्रोटोकॉल पर निर्धन लोगों को विशेष रिहायत दी जाएगी और कम खर्च में गरीबों को सुलभ चिकित्सा मुहैया कराने का उद्देश्य होगा। इस दौरान संदीप सिंह पाटिल, धर्मेंद्र सिंह, चिकित्सक सीपी पटेल, डाॅ। शैलेश, डाॅ। इंतेजार अली, डाॅ। सुशांत कुमार, डाॅ। राजेश कश्यप, डाॅ। जितेन्द्र कुमार, डाॅ। राव पाण्डेय, डाॅ। उवैश खान, जफर अली, ठाकुर श्याम सिंह, रवि जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king