पूरनपुर पहुंची कोरोना वायरस की वैक्सीन, पहले दिन 100 लोगों को लगेगा टीका
1 min readपूरनपुर -पीलीभीत। कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म हो चुका है और वैक्सीन पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुकी है।
पूरे विश्व को चपेट में लेने वाली महामारी कोरोना वायरस का स्वदेशी टीका स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है और पहले ट्रायल में ही पूरनपुर को वरीयता मिली है। देर शाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर लाई गई है। 16 जनवरी को भारत में टीकाकरण का पहला ट्रायल है, इस मुहिम में शामिल होने के लिए पूरनपुर स्वास्थ्य विभाग को भी प्राथमिकता दी गई है। टीकाकरण को लेकर अस्पताल में विशेष तैयारियां की गई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेम सिंह राजपूत ने बताया कि पहले दिन 100 का टीकाकरण किया जाएगा, वैक्सीनेशन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। पूरनपुर स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की 11 बायलें प्राप्त हुई हैं।