इनरव्हील क्लब ने मनाया होली उत्सव
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। इनरव्हील क्लब ग्लोरी ने शहर के एक रेस्टोरेंट में होली उत्सव सेलिब्रेट किया।
कार्यक्रम में दो नए सदस्यों शिप्रा गुप्ता और जेसीज रिवर्डेल स्कूल की प्रधानाचार्या मिसेज अंजू मिश्रा को चार्टर अध्यक्ष सलोनी गुप्ता ने पिन पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम में तंबोला, वन मिनट गेम्स के साथ ही राधा कृष्ण डांस प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। इसमें सिद्धि और पावनी खंडेलवाल की जोड़ी विजयी रहींस वन मिनट गेम्स में मोनिका होड़ाऔर मधुरिमा गुप्ता विजयी घोषित की गईं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क्लब के सदस्यों ने फल विक्रेता को छाता भी भेंट किया। सभी ने मिलकर कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन प्रगति, पूनम गुप्ता, सोनम और पूनम कपूर ने किया। क्लब अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाने का आहवान किया और सभी को होली की बधाई दी। इस अवसर पर सचिव मोनिका होड़ा, संगीता गुप्ता, मिताली, पवन, शशि, मीना, शिवानी, मीनाक्षी खन्ना और अलका भी उपस्थित रहीं।