आग की चिंगारी ने तीन बीघा गेंहू जलाया
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। ट्रांसफर्मर से निकली एक चिंगारी ने किसान का कई बीघा गन्ना जला दिया। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
तहसील क्षेत्र के गुलड़िया बलकरनपुर में देर रात में ट्रांसफार्मर से निकली एक चिंगारी से कश्मीर सिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने से गांव में खलबली मच गई और मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। इसके बाद लोगों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। लेकिन तब तक किसान का तीन बीघा गेहूं जालकर राख हो गया था। आग में फसल जलने से किसान काफी आहत है।