अपहरण के मामले में महिला गिरफ्तार
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। दो दिन पूर्व एक किशोरी का अपहरण करने के मामले पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है।
रिश्तेदारी में आई एक किशोरी को मोहल्ला गणेशगंज के रहने वाले हर्षित मिश्रा, नितिन मिश्रा, आकाश मिश्रा, शिवानी मिश्रा व उसकी मां ने अपहरण कर लिया था। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को उप निरीक्षक बालकराम और आरक्षी आदित्य कुमार, महिला आरक्षी अलका शर्मा ने मुखबीर की सूचना पर वांछित शिवानी मिश्रा पत्नी हर्षित मिश्रा निवासी मोहल्ला गणेशगंज को बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में महिला को थाने लाने के बाद जेल भेज दिया गया है।