कोर्ट के आदेश पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत। महिला के साथ की गई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के साथ गांव के ही संजीव, राजीव व अजय पुत्रगण रामपाल आए दिन अश्लील हरकतें करते थे। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उक्त तीनों दबंग 25 जनवरी को घर में घुस आए और महिला को बुरी नियत के चलते दबोच लिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपितों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और मौके से फरार हो गए। महिला ने पूरे मामले की शिकायत थाने व एसपी से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसको लेकर पीड़िता ने 28 जनवरी 2021 को कार्ट का सहारा लिया। लगभग दो महीने बाद कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने संजीव, राजीव व अजय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।