होलिका अष्टमी के मौके पर इनर व्हील क्लब ने धार्मिक स्थल को भेंट कीं बेंच
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तकिया दीनारपुर में मां काली के मंदिर पर इनर व्हील क्लक ने होलिका अष्टमी के मौके पर दो स्टील बेंच और एक इनर व्हील ब्रांडिंग पोल भेंट किया हैं। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुआें के बैठने को बेंच काम आएंगी।
मंदिर परिसर में दो बड़ी बेन्च को प्रदान की गयी हैं, बैठने की अच्छी व्यवस्था हो गयी। क्लब अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने बताया कि काली माँ के आशीर्वाद से इनर व्हील क्लब ग्लोरी की ओर से मंदिर की आवश्यकता को आगे भी पूरा किया जाएंगा। इनर व्हील ब्रांडिंग के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक 12 फ़ीट ऊंचा पोल स्थापित कराया गया हैं जो लोगों को संस्थान के प्रति जागरूक भी करेंगा। कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सलोनी गुप्ता, सचिव मोनिका होरा, प्रधानाचार्य अंजू मिश्रा, सीमा गुप्ता, संगीता गुप्ता, सोनम गर्ग, मिताली गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, प्रगति गुप्ता, पूनम गुप्ता, पूनम कपूर आदि शामिल रहीं।