कोविड-19 के टीका को नेपाल बार्डर क्षेत्र में जुट रही ग्रामीणों की भीड़
1 min readहजारा-पीलीभीत। इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के पीएचसी अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों में जागरूकता के साथ उत्सुकता देखी जा रही है। ग्रामीण स्वयं अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाने का इंतजार करते हैं।
पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर हजारा में करोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के तहत टीकाकरण किया जा रहा हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर हजारा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार की देखरेख में कोविड-19 का टीका लगाने का काम जारी है। इस क्रम में सोमवार को क्षेत्र के साधन सरकारी समिति कबीरगंज के अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह सहित अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंच कर टीका लगवाया है। करोना बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाने की जानकारी पर ग्रामीण उत्सुकता के साथ मौके पर पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। टीका लगवाने में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार, एएनएम मंजीत रानी, पूजा सिंह, सुनील कुमार, चीफ फार्मासिस्ट आदि स्टाफ मौजूद रहे।