Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

धारा 144 का उलंघन करने पर 16 नामजद, सौ अज्ञात पर रिपोर्ट

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। ब्लाक चौराहे से सैकड़ों की संख्या में सामुदाय विशेष के लोगों ने जुलूस निकालते हुए तहसील में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था। पुलिस ने धारा 144 का उलंघन मानते हुए सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की हैं। मुकदमें में 16 लोगों को नामजद किया गया हैं और सौ लोग अज्ञात शामिल हैं।

सामुदाय विशेष के लोगों द्वारा निकाले गए जुलूस को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 16 लोगों को नामजद व 80-100 अज्ञात लोगों के खिलाफ कानून का उलघंन करने के मामले में कार्रवाई की है। सोमवार को सामुदाय विशेष के लोगों ने भारी संख्या में ब्लाक चौराहे पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके अलावा लोग जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर पहुंचे थे और एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था। ब्लाक चौराहे पर निकाले जा रहे जुलूस को लेकर पुलिस कर्मियों ने सामुदाय विशेष को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने जुलूस को गैर कानूनी ठहराते हुए धारा 144/188 व 269 का उलंघन मानते हुए बड़ी कार्रवाई कर दी। नगर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजीव चौहान की ओर से नूर मोहम्मद अजहरी, डा0 शरीफ रजा, मोहम्मद अजीम रजा, जाविद खां बरकाती, फारूक रजा, दिलशाद रजा, एजाज खां, डा0 शफी मोहम्मद, मुजाहिद अजहरी, मोहम्मद सरताज, आसिफ बरकाती, सोहेल अहमद, रंगरेज, हा0 रफीक अहमद, हा0 नाजिम रजा, अन्ना रजा को नामजद किया हैं। इसके अलावा 80-100 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king