स्वास्थ्य केन्द्र में भगवान भरोसे हैं सीजर व्यवस्था
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। स्वास्थ्य केन्द्र में ओटी होने के बाद भी इमरजेंसी प्रसव नहीं कराये जा रहे हैं। प्रसव के लिए अस्पताल आने वाली प्रसूती महिलाओं की जान को जोखिम में डाला जा रहा हैं।
पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑपरेशन थिएटर बहाल होने बाद भी प्रसूती महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं। सीएचसी में स्थाई निश्चेतक की तैनाती न होने पर ऑपरेशन करने में दिक्कत हो रही हैं। इमरजेंसी केस प्राइवेट रेफर करना मजबूरी बनी हुई हैं। स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव को आने वाली गरीब महिलाओं को स्वास्थ्य अधिकारी निश्चेक न होने का हवाला देकर प्राइवेट अस्पताल ले जाने की सलाह देते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में भेजकर मोटी रकम वसूली जाती है। गरीब महिलाए रूपये न होने की वजह से स्वास्थ्य केन्द्र से बिना किसी कारण ही लौटा दी जाती हैं। इमरजेंसी केस होने की वजह से गरीब महिलाओं के परिजनों को बाहर भारी कीमत चुकानी पड़ती हैं। अभी तक निश्चेतक की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनाती नहीं की गई है। मंगलवार को साहूकारा की एक प्रसूती महिला को मात्र इस लिए पीलीभीत भेजा गया कि अस्पताल में तैनात डा0 अश्वनी कुमार गुप्ता बरेली में थे। पूरे दिन झमेला पड़े रहने के बाद करीब 04 बजे फरजाना बी पत्नी अजरूद्दीन को पीलीभीत रेफर किया गया हैं। एमओआईसी डा0 प्रेम सिंह राजपूत ने बताया कि निश्चेतक को फोन किया गया था। लेकिन उन्होंने बरेली में होना बताया इस लिए प्रसूती महिला को पीलीभीत रेफर कर दिया हैं। पूरनपुर में इमरजेंसी सीजर की कोई व्यवस्था नहीं हैं।