Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

विधायक कार्यालय पर मनाई गयी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। भाजपा विधायक ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि कार्यालय पर माल्यार्पण कर मनाई और उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा की।

 

कार्यक्रम कोतवाली रोड स्थित क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान के कार्यालय पर नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान सब प्रथम विधायक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विधायक ने कहा कि पूरे देश के राजनीतिक दल जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के निर्वाण दिवस कोप्रिंटन दिवस के रूप में मनाएंगे। पं। दीनदयाल उपाध्याय जी गो-माने विचारक, दार्शनिक और जनसंघ के सह-संस्थापक थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा में हुआ था। महज सात साल की अल्पायु में ही माता-पिता का साया सिर से उठ जाने के कारण उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा। जन्म से बुद्धिमान और उज्ज्वल प्रतिभा के धनी रहे, स्कूल की शिक्षा जीडी बिड़ला कॉलेज, पिलानी, और स्नातक की शिक्षा कानपुर विश्वविद्यालय के सनातन धर्म कॉलेज (एसडी) कॉलेज से पूरी की। वर्ष 1937 में कॉलेज के दिनों में वे कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ जुड़े। वर्ष 1942 में कॉलेज की शिक्षा पूर्ण करने के बाद संघ की शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आर.एस.एस. भाग 40 दिव्यांग शिविर में भाग लेने नागपुर गए। अल्पायु से ही कई उतार-चढ़ाव देखने वाली इस शख्सियत का 11 फरवरी 1968 को निधन हो गया। हम शत शत नमन करते हैं साथ ही उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान ऋतुराज पासवान, मुन्ना सिंह प्रधान, रामपाल सिंह प्रधान, रविंद्र सक्सेना, शिवम मिश्रा, कपिल अनूप सहित आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उरद, एकात्म मानववाद,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king