Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

पूरनपुर ब्लाक को मिले 25 सफाई कर्मचारी, सचिव भी बदले

1 min read

पूरनपुर। ब्लाक में मंगलवार को 25 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सफाई कर्मचारी अलग-अलग ग्राम पंचायतों में तैनात किए गए है।

पूरनपुर ब्लाक में कर्मचारियों की मारा मारी खत्म हो गई है, मंगलवार को 25 कर्मचारियों की तैनाती हुई है। यह सफाई कर्मचारी विकास खण्ड के क्षेत्र ग्राम पंचायत की साफ सफाई के लिए तैनात किए गए है। ग्राम पंचायत कुर्रैया ख्ुर्द, अमरैया कलां, पजाबा, रामकोट, टाण्डा जितौरिया, खजुरिया, रायपुर, सिमरिया ता0 महारजपुर, नौजल्हानकोट, नरायनपुर बुजुर्ग, बिलन्दपुर अशोक, महन्दखास, सुन्दरपुर, शेरपुर कलां, कढ़ेरचौरा ता0 गजरौला, धर्मापुर खुर्द, विलहरी, मल्लपुर खजुरिया, पिपरिया दुलई, प्रसादपुर, ग्राण्ट नम्बर 17 उर्फ गुरवख्शपुर, खासपुर, सिकरहना, शेरपुर कलां, विलहरी आदि ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती हुई है। यह कर्मचारी ग्राम पंचायत की साफ सफाई में योगदान करेंगे और माह फरवरी का वेतन संबंधि पंचायत से ही प्राप्त होगा।

ग्राम विकास अधिकारी स्थांन्तरित
पूरनपुर ब्लाक से ग्राम विकास अधिकारी स्थांतरित किये गए हैं, डीएम पुलकित खरे के अनुमोदन पर तबादले की कार्रवाई हुई हैं। पूरनपुर ब्लाक से पुष्कार राना, प्रवीण मौर्या, लालबहादुर गंगवार को स्थांतरित किया गया हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी हरी सिंह गंगवार, सुरेश वर्मा का भी तबादला किया गया हैं। इनके स्थान पर गैर ब्लाक से नूरूद्दीन, राजाराम, धर्मेंद्र कुमार, पवन पटेल व अजय कुमार को नई तैनाती पूरनपुर ब्लाक में दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king