भारत-नेपाल सीमा पर सैनिकों ने की संयुक्त पेट्रोलिंग
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। मंगलवार को भारत व नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर होने वाली समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया।
49वी वाहिनी की सीमा चौकी कंबोजनगर एवं कंबोजनगर पुलिस एवं नेपाल एपीपी एवं नेपाल पुलिस की सीमा चौकी भूड़ा के बीच सीमा स्तंभ 33 से सीमा स्तंभ संख्या 35 के बीच संयुक्त पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पर होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया। एसएसबी की तरफ से पेट्रोलिंग का नेतृत्व इंस्पेक्टर जेडी जयंता सरकार व एपीपी की ओर से इस्पेक्टर जेडी गोविंद सिंह ने किया। पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश मैन ऑफ लेंड का जायजा लेना एवं दोनों तरफ की फोर्सेस के बीच समन्वय स्थापित करना था। इस मौके पर एसएसबी की ओर से इंस्पेक्टर जेडी जयंता सरकार, सब इंस्पेक्टर जेडी हेमराज, मुख्य आरक्षी जसवीर सिंह, आरक्षी नीलांबर श्यामल, उत्तर प्रदेश पुलिस कंबोज नगर के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, सिपाही अरुण यादव, सिपाही रामू सिंह, व नेपाल एपीपी से इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हवलदार गंगा पंत, नेपाल पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित चंद्र, हवलदार वीर बहादुर उपस्थित रहे।