शेरपुर कलां में एससी सीट आरक्षित करने की मांग
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत। पंचायत चुनाव को लेकर गतिवियां तेज हो रही हैं, इस क्रम में पूरनपुर ब्लाक की बड़ी पंचायतों में गिनी जाने वाली शेरपुर कलां में एससी सीट आरक्षित करने की मांग जोर पकड़ रही हैं।
ग्राम पंचायत की बैठक आरक्षित को लेकर लोग अधिकारियों को ज्ञापन भेजने वाले हैं। शेरपुर कलां में प्रधानपद की सीट पर एससी कोटा की डिमांड की जा रही हैं। कई ऐसे चरणों में जो लंबे समय से अनुशासित जति कोटे में नहीं आई है, इनको लेकर स्थानीय लोग अधिकारियों से संपर्क में आ रहे हैं।] पूरनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपुर कलां के रहने वाले मुकेश कुमार ने पंचायत में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और डीएम पीलीभीत को पत्र भेजकर परिवर्तन की मांग की है। बताया कि ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या अधिक है और चुनाव लड़ने में सक्षम हैं, लेकिन यह सीट अब तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं हुई है। इससे चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला है। मांग की गई कि ग्राम पंचायत को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया जाए।