कलीनगर में हुई ओलावृष्टि से बढ़ गई ठंड
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो गई। बारिश व हवाओं से गेंहू की फसल को मामूली नुकसान पहुंचा है जबकि लाही को अधिक नुकसान पहुंची हैं।
तहसील कलीनगर के कई गांव में बारिश के साथ ओले पड़े और हवाओं ने फसल को नुकसान पहुंचाया हैं। हवा चलने से एक बार फिर ठंडक बढ़ी और लोगों को दिन में ही गर्म कपड़ो का सहारा लेना पड़ा। हालांकि यह बारिश कलीनगर- माधोटांडा क्षेत्र में ही सीमित हो रही है और पूरनपुर में बादल होने के बाद मौसम साफ हो गया है। कलीनगर के गांव चांदूपुर, देवीपुर, माधोटांडा व मथना आदि में कुछ देर के लिए 12 एमएम तक के ओले गिरे। लगभग आधा घंटा जमकर ओलावृष्टि हुई। अचानक हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। गेंहू- गन्ना को छोड़कर लही, मसूर व जौ की फसल में काफी नुकसान हुआ है।