कागजों में तैयार हो गया सार्वजनिक शौचालय, धरातल पर अधूरा
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। ग्राम पंचायत अधिकारी ने विकास कार्यों को पलीता लगाते हुए कागजों में मॉडल शौचालय पूर्ण दिखाकर लाखों रूपये का बंदरवाट कर लिया है। ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े मॉडल शौचालय को पूरा नहीं कराया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक मिलकर सरकारी धन का बंदरवाट कर चुके है।
प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार गांवो के विकास को लेकर तमाम योजनाएं चला रही है, वहीं उन्ही के ही कारिंदे ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार वर्मा योजनाओं को पलीता लगा रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी पुलकित खरे की लाख हिदायतों के बावजूद विकास खण्ड पूरनपुर के ग्राम पंचायत गढ़ा कलां में आंगनबाड़ी केन्द्र व गांव की सड़कें व मॉडल शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। बताया जा रहा है विकास कार्यों के नामपर आये सरकारी धन का बंदरबांट भी हो गया हैं और इस लिए निर्माण कार्य निर्माधीन हैं। इसमें ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा, ग्राम प्रधान माया प्रकाश व रोजगार सेवक ने मिलकर मॉडल शौचालय का निर्माण कार्य कागजों में पूर्ण दर्शाकर धनराशि निकाल कर बंदरबांट कर ली है। सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर धन के गबन की जांच होगी या फिर भ्रष्टाचार के चलते विकास कार्य कागजों में ही पूरे किए जाएंगे। इधर, प्रशासन पंचायती चुनावों की तैयारियां में लगा हैं तो दूसरी ओर पंचायत अधिकारी सरकारी धन को दीमक की तरह चट कर रहे हैं।