तहसील परिसर में लालबाबा आश्रम के पुजारी के साथ मारपीट
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। गुरूवार को तहसील परिसर में लालबाबा आश्रम के पुजारी के साथ अयोध्या के संत ने जमकर मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद पुजारी ने थाने में शिकायती पत्र देकर उक्त संत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव अमरैया कलां में स्थित लालबाबा आश्रम में कई वर्षों से मंदिर के धन को लेकर अयोध्या के संत व जगदीश शासत्री व लालबाबा आश्रम के पुजारी कंधईलाल के बीच विवाद चला आ रहा है। बुधवार को कोतवाल हरिशंकर वर्मा पुलिस टीम के साथ निरीक्षण के लिए लालबाबा आश्रम पहुंचे। निरीक्षण के बाद कोतवाल ने पुजारी कंधईलाल से कागजात लेकर थाने आने के लिए कहा। इस पर पुजारी कागजातों की छायाप्रति लेकर लिए तहसील परिसर पहुंचा। आरोप है कि तहसील परिसर में पहले से मौजूद जगदीश शास्त्री ने मंदिर के पुजारी कन्धई लाल पर चप्पलों की बौछार कर दी। दोनों संतो की कुश्ती का वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मचा। संत पुजारी कंधईलाल को लात घूंसो व चप्पलों से पिटने लगा। तहसील परिसर में उपस्थित लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पूरे मामले को लेकर पुजारी कंधईलाल ने थाने में शिकायत पत्र देकर उक्त संत जगदीश शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मंदिर के पुजारी की पैरवी में कोतवाली पहुंचे बिलसंडा प्रचारक रविन्दर कुमार नंद के साथ अधिवक्ता दमोदार यादव ने हाथापाई कर दी। इससे गुस्साएं आरएसएस कार्यकर्ता व बीजेपी लोग कोतवाली जा धमके और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।