ग्रामीण युवक ने शराब के नशे में किया अग्नि स्नान
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत में किया। एक व्यक्ति ने शराब के नशे में खुद को आग के हवाले कर दिया। आसमान छूने वाले लपटों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। आग से घिरे युवक को किसी तरह बचाकर स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर लाया गया। युवक सुनीतरह जला हुआ था। इसको देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल रेफर किया हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई में ग्रामीण युवक राजकुमार उर्फ राजू पुत्र नन्हे पंडित शराब पीने का आदी बताया जा रहा है, गुरूवार को उसके अचानक पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा दी। अचानक तेज लपट देखकर गांव में अफरा तफरी मच गयी और लोग मौके पर दौड़ पड़े। गांव वालों को लगा कि आकाशीय बिजली गिरी है, लेकिन मौके पर देखा तो कहानी कुछ और ही थी। राजकुमार उर्फ राजू नशे की हालत में बुरीतरह झुलस पड़ा था। गांव वाले उसे तत्काल सीएचसी पूरनपुर के बारे में आये और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी हैं और इसके चलते उसकी पत्नी को छोड़कर जा चुके हैं। पिछले कई दिनों से घर में झगड़ा चल रहा था और गुरूवार को राजकुमार ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ हैं।