पुलिस ने दूसरे दिन भी पकड़ा इनामी बदमाश
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत । पुलिस ने दूसरे दिन भी मुखबिर की सूचना पर एक इनामी बदमाश को दबोच लिया। उक्त मामले में पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत दूसरे दिन भी एक इनामी अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उक्त अपराधी पर पुलिस ने 15000 रूपये का इनाम घोषित किया था। अरसद उर्फ गुड्डू पुत्र जहीर खाँ निवासी ग्राम मुझाखुर्द थाना पूरनपुर पर थाने में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस अपराधी को काफी समय से तलाश कर रही थी। लेकिन अपराधी किसी तरह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पन्द्रहा हजार रूपये का इनाम रखा है। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधी अरसद उर्फ गुड्डू पुत्र जहीर खां को पकड़ लिया। उक्त मामले में पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।