संचारी रोग नियंत्रण को ईओ ने बुलाई सफाई नायकों की बैठक
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। नगर पालिका परिषद में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान नगर में विशेष सफाई अभियान चलाओं को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।
नगर पालिका परिषद पूरनपुर में संचारी रोग नियंत्रण के अंर्तगत सफाई नायकों की एक अवाश्यक बैठक हुयी। रोग नियंत्रण पर अधिशासी अधिकारी आरके भार्गव ने निरीक्षकों को निर्देशित किया हैं कि मौसमी बीमारी दस्तक, दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर निकाय क्षेत्र मे स्वच्छता के उपायों को बढ़ावा दिया जाए और खुले में शौच, अशुद्ध पेयजल व मच्छरों की रोकथाम को अभियान चले। खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था की जाए और नालियां में कचरे की सफाई के साथ फॉगिग अवाश्यक हैं। हैंडपंपों की मरम्मत व दूषित जल वाले हेड पंपों को लाल रंग से चिन्हित किया जाना है। पंपों की पाइप को चारों तरफ से कंक्रीट से बंद करना शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के अनुसरण के लिए तैयार किया जाना अभियान में शामिल होगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की उपस्थिति में विशेष चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से बालकराम सफाई निरीक्षक, दिनेश भारती अधिष्ठान प्रभारी के अलावा नगर पालिका परिषद का स्टाफ उपस्थित रहा।