एक हजार रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। कई महीनों से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे ईनामी अपराधी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।
उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षी सर्वजीत सिंह व आरक्षी राजन तोमर ने ईनामी अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अरशद उर्फ गुड्डू पुत्र जहीर खान निवासी मुझाखुर्द पर थाने में कई मुकदमें दर्ज है। साथ ही उकत अपराधी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की कई महीनों से तलाश कर रही थी। लेकिन अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। इसके चलते पुलिस ने अपराधी पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया। सोमवार को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने पुलिस टीम के साथ ईनामी अपराधी अरशद उर्फ गुड्डू को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाने के बाद अपराधी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है।