प्रधानमंत्री आवासों की जांच करने पूरनपुर पहुंची टीम
1 min readग्राम विकास अधिकारी व दलालों में मचा हड़कम्प
पूरनपुर-पीलीभीत। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवासों की जांच करने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर एक टीम गठित की गई। टीम पूरनपुर देहात में दो दिनों से लगातार आवासों की जांच घर-घर जाकर कर रही है। जांच के दौरान ग्राम विकास अधिकारी व दलालों के पसीने छूट रहे है। आवासों की जांच के बाद टीम रिपोर्ट बनाकर परियोजना निदेशक को भेजेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जांच कराने के लिए टीम गठित की। टीम को ग्राम पंचायत में आवासों की जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपनी है। पूरनपुर विकास खण्ड में 11 ग्राम पंचायतों में आवासों की जांच होनी है। इस संबंध में टीम पूरनपुर देहात में दो दिन से लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जांच कर रही है। टीम घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ले रही है। वहीं जांच के दौरान संबंधित अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। टीम को आवासों की जांच कर संकलित रिपोर्ट बनाकर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पीलीभीत को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करानी है। इसके साथ ही परियोजना निदेशक रिपोर्ट जिलाधिकारी पुलकित खरे को भेजेगें। प्रधानमंत्री आवासों की जांच होने से दलालों के पसीने छूट रहे है, वहीं टीम लगातार आवासों की जांच कर रही है।