सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। सड़क हादसे में एक युवक गंभी रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
पीलीभीत हाईवे पर चांट फिरोजपुर के पास मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एकर्न्स को दी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन उसके पहले ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसम हाईवे पर चांट फिरोजपुर के पास देर शाम को बाइक सवार रिंकू पुत्र सेवरम निवासी ग्रान्ट नम्बर 01 उर्फ बानगंज को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौत हो गई। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे बाइक सवार को देखा तो मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। मामले की सूचना तत्काल 108 एकरेंस व डायल 112 पुलिस को भी दी गई। बाइक सवार को सीएचसी लाया गया, वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।