कोर्ट के आदेश पर गैंगरेप का मामला दर्ज
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत । एक महिला को दबंग पति की गैर मौजूदगी में उठाकर गाड़ी में डालकर दिल्ली ले गए और वहीं एक कमरे में महिला के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। पूरे मामले की जानकारी महिला ने पति को दी। इसके बाद पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। उक्त मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को पति की गैर मौजूदगी में गांव के ही जुवैर खां पुत्र हफीज खां, राजेश कुमार पुत्र शंकरलाल, जदुराई लाल पुत्र नत्थूलाल व कमला देवी पत्नी शंकरलाल ने मिलकर 28 जुलाई 2019 को घर से जबरन पकड़ लिया और पीलीभीत ले आए। इसके बाद उक्त लोगों ने एक गाड़ी कर महिला को दिल्ली लाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद महिला को उक्त लोग पीलीभीत ले आए और उक्त लोगों ने पीड़िता से एक स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराके पति से तलाक दिलाने की बात कही। इसपर महिला ने मना कर दिया। महिला उक्त लोगों के चंगुल से किसी तरह भाग निकली और पूरी घटना की जानकारी पति को दी। इसके बाद पति महिला को लेकर थाने पहुंचा और उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जुवैर खां, राजेश कुमार, जदुराई लाल व कमला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।