खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नदारद रहे कर्मचारी
1 min readदोपहर होते ही रवाना हो जाते है कर्मचारी
पूरनपुर-पीलीभीत । खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कर्मचारियों की मनमानी भारी पड़ रही हैं, बताया जाता हैं कि कर्मचारी उपस्थिति लगाने भर ही कार्यालय पहुंचते हैं। कनिष्ठ लिपिक के अलावा सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर गायब रहते हैं।
पूरनपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कर्मचारी नदारद बने हुए है, कर्मचारियों पर बीईओ का कोई प्रभाव नहीं हैं। कार्यालय पर तैनात वरिष्ठ लिपिक से लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर तक मनमानी करते हुए ऑफिस से दोपहर में ही गायब हो जाते है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के मौजूद होने तक कर्मचारी ऑफिस में दिखते हैं और उनके जाते ही कार्यालय पर सन्नाटा पसर जाता हैं। बीईओ कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक सरिता प्रजापति, महेश कुमार आर्य, रेहाना रहमान, सहायक लेखाकार अवनीश सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर हरिओम भारती, सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर संजीव शर्मा, चिरौंजी लाल, महबी खान व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित रस्तोगी व कृष्ण गोपाल तैनात है। लेकिन इनमें से चार कर्मचारी ही ऑफिस में उपस्थित मिले और शेष कर्मी गायब थे। बुधवार को कार्यालय पर कनिष्ठ लिपिक सरिता प्रजापति, रेहाना रहमान, सहायक लेखाकार अवनीश सिंह, सहयक कम्प्यूटर ऑपरेटर चिरौंजी लाल, व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित रस्तोगी व कृष्ण गोपाल दोपहर में ही कार्यालय से नदारद हो गए। कर्मचारी के न मिलने से होने से कई शिक्षक इंतजार करते देखे गए। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा को फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव होने पर बात नहीं हो सकी।