Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

6 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। नारी शक्ति क्लब के 6 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नारी शक्ति क्लब ने 8 मार्च को क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन के साथ वार्षिकोत्सव का भी सम्मिलित आयोजन किया। क्लब की सभी सदस्यों ने शहर के एक होटल में एकत्रित होकर भव्य आयोजन किया।

डॉ0 किरण अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही। निवर्तमान अध्यक्ष अर्चना सिंघल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावना अग्रवाल को पद की शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष दीपा गुप्ता, सचिव मीनाक्षी गुप्ता, कोषाध्यक्ष रानो माटा और एडिटर नीतू गुप्ता को भी पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर क्लब की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सविता खंडेलवाल, मीरा गुप्ता, मोनिका गुप्ता और मिंटी मंडेर ने क्लब के कार्यों और महिला दिवस पर विचार रखे। क्लब ने जो सफर खमरिया पट्टी गांव और प्राइमरी विद्यालय को गोद लेकर शुरू किया था वह जागरूकता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाने, वृद्धजन सम्मान समारोह, सरकारी अस्पताल में मशीन लगवाने, प्रधानमंत्री योजना के कार्यक्रम, फ्री सिलाई केंद्र और भव्य दिवाली एग्जीबिशन के साथ-साथ लगातार चल रहा है। सभी सदस्यों को नारी शक्ति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अर्चना सिंघल ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने केक काटकर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया। नीतू गुप्ता द्वारा बनाया नारी शक्ति क्लब के सदस्यों का कोलाज सबके आकर्षण का केंद्र रहा। अध्यक्ष भावना अग्रवाल ने आगामी प्रोजेक्ट पर भी प्रकाश डाला और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी सदस्यों को गमले भेंट किए। इस अवसर पर वन मिनट गेम, हाऊजी और डांस का भी आयोजन हुआ। अध्यक्ष भावना अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका गुप्ता ने किया। इस अवसर पर समस्त नारी शक्ति परिवार के सदस्य प्रभा गुप्ता, रेखा खंडेलवाल, रीना गुप्ता, मोनिका होड़ा, मंजरी, प्रगति, सलोनी, रुचि, नीरजा अलग, सुगंध, सोनल, मधुरिमा और अंजलि गुप्ता आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king