तीन घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। तीन घरों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग में पीड़ितों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत मझरा ता 0 ताजपुर के गांव बघा मजरा निवासी सुभाष के घर में अचानक आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पड़ोस में रह रहे वलविन्दर व जयप्रकाश के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आकर बमुश्किल घर में फंसे लोगों को निकाला और आग पर पानी मिट्टी डालकर ओवर पाया गया। लेकिन तब तक घर में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया था। सुभाष के घर में रखे दो हजार रूपये की नगदी सहित अनाज, फर्नीचर, सोने चांदी के जेवर सहित पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ। वहीं बलविन्दर के घर में रखे सोलर, पेनल व घरेलू सामान सहित लगभग एक बीस हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो। उधर, जयप्रकाश का दस हजार रुपया की नगड़ी, सैलेर पेनल सहित लगभग एक लाख तीस हजार रुपये का नुकसान हुआ। तीनों पीड़ितों ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।