घटतौली को लेकर भाकियू ने जीएम को घेरा
1 min readगन्ना उठान न होने से किसानों को हो रही परेशानी
हजारा-पीलीभीत। क्रय केन्द्र पर गन्ना उठान न होने से किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चीनीमिल के धर्मकांटे पर हो रही घटतौली को लेकर भाकियू के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने जीएम का घेराव करके कांटा सही कराने की हिदायत दी है।
भारतीय किसान यूनियन ने चीनीमिल पूरनपुर के गन्ना क्रय केन्द्र रमपुरा कोन में लगे गन्ना क्रय केन्द्र पर कई दिनो से गन्ना उठान नही हो पा रहा है। इसके चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना उठान न होने से करीब 160 गन्ना वाहन क्रय केन्द्र पर पिछले पांच-छह दिनो से खड़े है। लेकिन गन्ने का उठान नहीं हो पा रहा है। उधर, चीनीमिल पूरनपुर मे हो रही घटतौली को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने जीएम असीम मिश्रा का घेराव किया और खरी-खोटी सुनायीं। साथ ही तत्काल चीनीमिल के कांटे को सही कराने की बात कही है। इस मौके पर मंजीत सिह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्वराज सिह, मनवीर सिह, मंदीप सिह, आकाश दीप सिह, परमजीत सिह, रंजीत सिह, आनंद कुमार, गोपाल, लखविनदर सिह आदि उपस्थित रहे।