प्रयागराज से पहुंची टीम ने बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण को सराहा
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। प्रयागराज से पांच सदस्य टीम पूरनपुर बीआरसी पहुंची। टीम ने रविवार के दिन चल रहे प्रशिक्षण को देखा और शिक्षकों से सवाल जवाब भी किये। मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत चलने वाले अभियान का निरीक्षण किया।
बीआरसी कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में शिक्षकों को योजना से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, प्रयागराज से राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान की एक टीम पूरनपुर बीआरसी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने सबसे पहले बीआरसी का निरीक्षण किया और शिक्षिकों से जानकारी प्राप्त की। मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत आने वाले बिन्दुओं पर सवाल किये। आधारशिला, क्रियान्वन, संदर्शिका के साथ भाषा, गणित एवं गणित किट समेत प्रिंटरिच मटैरियल पर प्रशिक्षण दे रहे एआरपी कपिल गुप्ता से जानकारी जुटाई। एनसीईआरटी की गणित किट पर प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे शिक्षिकों के कौशल को भी परखा गया। बीआरसी में दो अलग-अलग बैच संचालित है, सी0मेट टीम ने निरीक्षण के दौरान प्रेरणा एप से जुड़े सवाल भी पूछे। बीईओ मदन लाल वर्मा के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि वह उपस्थित नहीं हैं। टीम करीब एक घंटा प्रशिक्षिक व शिक्षिकों के बीच रही और स्वयं प्रशिक्षण में योगदान भी किया। इसके अलावा समृद्ध व माडुल्य पर भी टीम ने प्रशिक्षण चर्चा की। टीम ने बताया कि शिक्षिकों के प्रशिक्षण के लिए जिले पर बजट जारी हो चुका है। लेकिन पूरनपुर के अलावा अन्य ब्लाकों में प्रशिक्षण शुरू नहीं हुआ है। टीम में ट्रेनिंग हेड प्रभात मिश्रा, अन्तरिक्ष शुक्ला, विपलप प्रताप सिंह, डीसी ट्रेनर डा0 दीपक जायसवाल, एसआरजी अमित कुमार च वैभव जायसवाल मौजूद रहे।