विद्यालय का कम्प्यूटर हड़प कर गया राजस्व कर्मी
1 min readस्कूल में कम्प्यूटर शिक्षा का बन रहा मजाक, टीचर परेशान
पूरनपुर-पीलीभीत। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल को कुछ समय के लिए विद्यालय का कम्प्यूटर दिया गया था। लेकिन अभी तक विद्यालय को कम्प्यूटर लौटाया नहीं गया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कम्प्यूटर उपलब्ध कराने की मांग की है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के लिए सीपीयू, मॉनीटर, प्रिंटर उपलब्ध कराया गया था। पूर्व में एसडीएम के मौखिक निर्देश पर विद्यालय से 01 कम्प्यूटर, एक मॉनिटर व सीपीयू लेखपाल ओमप्रकाश को दिया गया। लेकिन लेखपाल ने अभी तक कम्प्यूटर को वापस नहीं किया है। कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाध्यापिका कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखित में पत्राचार कर चुकी हैं, लेकिन राजस्व कर्मचारी विद्यालय का कम्प्यूटर लौटाने से बच रहा हैं। शिक्षिका ने बताया कि विभागीय कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व माध्यामिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका परवीन आरा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा को पत्र भेजकर लेखपाल को निर्देशित करते हुए विद्यालय को कम्प्यूटर वापस कराने की मांग की है।