बिल संसोधितः विद्युत उपकेन्द्र्र पर उमड़े उपभोक्ता
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। बिजली बिल जमा न कर पाने से सैकड़ों की संख्या में कनेक्शन काटे गए हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। सोमवार को बिजली बिल संसोधित कर जमा करने के लिए उपकेन्द्र पर भारी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।
बिजली सौभाग्य योजना के अन्तर्गत सरकार ने सभी के घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए है, लेकिन मीटर में खराबी के चलते विद्युत बिल अधिक आने से उपभोक्ता बिल जमा न कर पाए। इसके चलते विद्युत कर्मचारियों ने उनका कनेक्शन काट दिया है। विद्युत कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बाद ही कनेक्शन देने के बात कही है। बिजली कनेक्शन काट दिए जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार को पूरनपुर विद्युत उपकेन्द्र पर सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता बिजली बिल संसोधित कराने के लिए पहुंचे। लेकिन उपकेन्द्र पर भी उन्हें लम्बी लाइन में घ्घंटो लगना पड़ा। इसके चलते कई लोगों के तो बिल संसोधित भी नहीं हो पाए। उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। विद्युत विभाग के शिविर में लाखों रूपये की वसूली जारी हैं, सोमवार को आखिरी दिन सैकड़ो लोग बिजली घर पहुंचे और बिल जमा किये।