Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

महिलाओं ने घूंघट के अंदर से पूछा, विधायक जी हमारे शौचालय काहे नाय बने

1 min read

विधायक-जनता संवाद
पूरनपुर-पीलीभीत। पंचायत चुनाव के बीच विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे विधायक को गांव वालों के अनसुलझे सवालों का सामना करना पड़ रहा हैं, समस्या पूछते ही लोग विधायक के सामने सवालों की झड़ी लगा देते हैं। गांव सुआबोझ में उनकी जाति के लोगों ने विधायक को घेर लिया और कई सवाल खड़े किये। इतना ही नहीं गांव वालों ने विधायक व उसके समर्थकों की एक वीडियो क्लिप भी जारी की हैं। गांव की महिलाओं ने मुंह ढकते हुए पूछा, विधायक जी हमारे शौचालय काहे नाय बने। वीडियो में विधायक गांव वालों के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं।

भाजपा विधायक बाबूराम पासवान विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर है और गांव वालों के बीच पहुंच रहे हैं। समस्याओं से घिरे लोग विधायक पर गुस्सा उतारते देखे जा रहे हैं। खास बात यह हैं कि लोगों की समस्याएं पंचायत से संबंधित रही और निदान न मिलने से काफी आक्रोशित है। अधिकतर लोग मनरेगा व कूड़ेदान को लेकर विधायक से उलझते दिखे। ग्राम पंचायत सुआबोझ में विधायक बाबूराम पासवान का काफिला जैसे ही पहुंचा कि ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और मनरेगा में घपलेबाजी समेत शौचालय न मिलने की शिकायत करते हुए बरस पड़े। इतना ही नहीं विधायक को जातिगत समर्थन करने का उलहाना भी दिया। ग्राम पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग विकास कार्यों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। राम सिंह नामक युवक ने मनरेगा के विकास कार्यों पर उंगली उठाते हुए आरोप पत्र दिखाये और जांच बैठाने की पैरवी की। विधायक बाबूराम पासवान ने संयम से काम लिया और धैर्यपूर्ण गांव वालों के सवालों का सामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king