सांई पालकी के स्वागत में भक्तों ने खेली होली
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। सांई भक्तों ने शुक्रवार को कल्पना नर्सिंग होम में सांई पालकी निकालकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। साईं पालकी के स्वागत में झूम रहे भक्तों ने रंग-गुलाल की होली खेली और एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी।
मोहल्ला कायस्थान (कल्पना नर्सिंग होम) मे शुक्रवार को साईं भक्तो ने भजन गाकर, आरती करने के बाद साईं भक्तो ने होली खेली और एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सांई बाबा की पालकी निकाली गई। पालकी मे बच्चो ने भी खुब होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाया। साईं पालकी में सुनील सक्सेना, विजय दीक्षित, कुणाल भारती, पवन खण्डेलवाल, डा मयंक सक्सेना, तुषार सक्सेना, डाँ कल्पना सक्सेना, स्वाती सक्सेना, अनु खण्डेलवाल, ममता सक्सेना, आदि साईं भक्त उपस्थित रहे।