निर्वाचन की तैयारियों को लेकर डीएम एसपी ने किया ब्लॉक का निरीक्षण
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है, रविवार को जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया।
पीलीभीत के सबसे बड़े ब्लाक पूरनपुर में निर्वाचन तैयारियां की जा रही हैं। नामांकन पत्रों की बिक्री अंतिम चरण में है और उसके बाद नामांकन पत्रों को दाखिल करने के लिए व्यवस्था में निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं। रविवार को पूरनपुर ब्लाक पहुंचे जिला अधिकारी पुलकित खरे ने सबसे प्रथम यातायात को देखा और रूट डायवर्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वाहनों को लेकर किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। इसके साथ ही ब्लॉक परिसर में सचल दल सक्रिय रूप से काम करें इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। ब्लॉक परिसर में एक क्वार्टर में दो काउंटर अनिवार्य किए गए हैं और पीने के पानी की व्यवस्था के लिए नगर पालिका से कहा गया है। पुलिस प्रशासन को बैरियर पर मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं और किसी भी हाल में अनावश्यक रूप से भीड़ ना जुटाने के निर्देश हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार गेट पर ग्राम पंचायत का नाम बताना होगा और उसके बाद उसे संबंधित काउंटर पर भेज दिया जाएगा। खास बात यह होगी कि उम्मीदवार के साथ समर्थकों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिकतम 2 लोग ब्लॉक परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रवेश कर सकेंगे। पूरे चुनावी कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौर, एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार विवेक मिश्रा, तहसीलदार राकेश कुमार मौर्या, सीओ लल्लन सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जयसवाल, जेएमआई देवेंद्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।