चंदिया हजारा में प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक की मौत
1 min readयुवती का पीलीभीत में चल रहा उपचार
मामा ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप, फैली सनसनी
हजारा-पीलीभीत । चंदिया हजारा के खेत में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हो गई। दोनों को खेत में पड़े देखे जाने से गांव में हडकम्प मच गया। परिजनों ने आनन फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
चंदिया हजारा क्षेत्र में एक प्रेमी युगल जोड़े ने एक साथ जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। युवक को उपचार न मिल पाने से उसने दम तोड़ दिया। लेकिन परिजन युवती को लेकर चिकित्सक के पास पहुंच गए। इसके बाद युवती को अचेत अवस्था में ही पीलीभीत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि शम्भू पुत्र रंजीत निवासी पंजाबी कालोनी पूरनपुर मां सुमित्रा सरकार के साथ अकेला रहता है। सेल्हा में युवक की ननिहाल है। युवती के भाई की शादी भी सेल्हा में हुई थी। इस दौरान दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी उत्तराखण्ड में तय कर दी गई। शनिवार को युवती ने फोन करके युवक शम्भू को गांव मिलने बुलाया। इसके बाद दोनों ने एक खेत में जाकर शादी की रस्म अदा करते हुए दोनों ने जहर खा लिया। युवती को घर में न पाकर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। गांव के कुछ ही दूरी पर दोनों गेंहू के खेत में अचेत अवस्था में पाए गए। इस दौरान परिजन युवक को छोड़ युवती को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे। इधर, युवक को उपचार न मिल पाने से उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और लोग तरहे-तरहे की चर्चाए करने लगे। बताया जाता है कि दोनों ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। लेकिन युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं युवती का उपचार किया जा रहा है। युवती की शादी आगामी 26 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही उसने मौत को गले लगाने की कोशिश की। गांव के ही किसी व्यक्ति ने युवक के मामा रोबिन मण्डल को फोन से बताया गया कि उसका भांजा खेत में मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत भेजा है।
रात में रचाई शादी फिर दुनिया को कहा अलविदा
युवती ने युवक शम्भू को शाम को 5ः30 बजे ही गांव मिलने के लिए बुला लिया था। इधर, युवती घर से निकलकर आई और युवक के पास पहुंची। इसके बाद पूरी रात दोनों ने एक साथ बिताई। शादी में घर वाले बाधक बन रहे थे इस लिए दोनों से एक मंदिर में शादी की और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रेमी युगल ने शादी करते हुए एक दूसरे की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। सुबह करीब चार बजे दोनों को खेत में बेहोशी की हालत में देखा गया। इसके बाद आनन फानन में युवती को इलाज के लिए लेजाया गया।
युवक को भी मिलता उपचार तो बच जाती जान
बताया जाता है कि सुबह जब युवती के परिजन युवती को खोज रहे थे, इस दौरान दोनों प्रेमी युगल एक खेत में अचेत अवस्था में पड़े मिले थे। इसपर युवती के परिजन आनन-फानन में युवती को तो उपचार के लिए ले गए। लेकिन युवक पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उपचार न मिल पाने से युवक ने खेत में ही दम तोड़ दिया। युवती के साथ युवक को उपचार मिल जाता तो शायद युवक शम्भू की भी जान बच सकती थी।
युवक की हत्या का मामा ने लगाया आरोप
प्रेमी युगल के जहर खाने की खबरों के बीच मृतक युवक शम्भू के मामा रोबीन मण्डल पूरे मामले पर सवाल खड़े कर रहे है। उन्होंने प्रेम प्रसंग को ऑनर किलिंग बताते हुए भांजे की हत्या कर शव फेकने की बात कही हैं। बताया जा रहा हैं कि युवक के शरीर पर चोटों के निशान भी देखे गए हैं। हालांकि मौत का राज पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।