नमांकन पत्रों पर ओवर रेटिंग को लेकर उम्मीदवारों का हंगामा
1 min readपूरनपुर पीलीभीत। ब्लाक में बिक्री किए जा रहे नामांकन पत्रों पर उम्मीदवारों ने ओवररेटिंग करने का आरोप लगाकर गुरूवार को जमकर प्रदर्शन किया। आरोप हैं कि समय से पहले बिन्डो बंद कर दी जाती हैं और बाद में निर्वाचन प्रपत्र ब्लैक में बेचे जा रहे हैं।
पंचायत चुनाव में भागीदारी कर रहे प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीदने के लिए ब्लाक परिसर में काफी संख्या में आ रहे है। नामांकन पत्र बिक्री करने का समय 11 से 03 बजे तक रखा गया है। लेकिन कर्मचारी समय से पहले ही कमरे की बिन्डो बंद कर देते है। इससे पूर्व में भी नामांकन पत्रों को ब्लैक में बिक्री करने का आरोप लग चुका है। लेकिन संबंधित कर्मचारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कर्मचारी मनमानी करते हुए समय से पूर्व विन्डो बंद कर दे रहे है। गुरूवार को नामांकन पत्र खरीदने के लिए ब्लाक आए उम्मीदवार लाइन में घंटो खड़े रहे। लेकिन उनका समय आने से पहले ही कमरे की विन्डो बंद कर दी गई। समय होने के बाद भी विन्डो बंद करने से उम्मीदवार भड़क गए और कमरे का घेराव कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों पर नामांकन पत्र ब्लैक में बिक्री कर 100-200 रूपये ओवररेटिंग करने का आरोप लगाया है। पूरे प्रकरण को लेकर उम्मीदवारो में काफी रोष व्याप्त है।