भाजपा जिला प्रभारी व चेयरमैन ने कोविड-19 सेंटर का किया उद्घाटन
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। सोमवार को पूरनपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी ने सिरसा रोड पर पोस्ट कोविड सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कस्बे के मिश्रा क्लीनिक सिरसा रोड पर भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के जिला प्रभारी पूरन लाल लोधी ने सेवा ही संगठन के निमित्त पोस्ट कोविड-19 सेन्टर का उद्घाटन किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि सेन्टर पर कोरोना से ठीक हुए लोगों की समस्या के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डॉ रोहित मिश्रा द्वारा सलहा दी जायेगी। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री लेखराज भारती, नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप कुमार जयसवाल उर्फ लल्लन, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य रजनीश पांडे, मंडल अध्यक्ष आशीष शुक्ला, अनुराग मिश्रा, अरविंद पांडे, नगर पालिका सभासद सौरभ पाल, नगर मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।