शुभारंभ के साथ पूरनपुर की जनता को समर्पित होगा रोडवेज बस अड्डा
1 min readरोडवेज बस अड्डे का विधायक व डीएम करेंगे शुभारंभ
पूरनपुर-पीलीभीत। पंचायत चुनाव से पूर्व ही बनकर तैयार हुए रोडवेज बस अड्डे की आखिर में शुभारंभ की तिथि निश्चित की गई है। बुधवार को भाजपा विधायक एवं जिलाधिकारी नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
पूरनपुर में बहुप्रतीक्षारत रोडवेज बस अड्डा बनकर तैयार है और बुधवार से स्थानीय लोगों के लिए समर्पित होगा। पंचायती चुनाव में आचार संहिता लगने के साथ ही उद्घाटन को आगे बढ़ा दिया गया था। अब पंचायती चुनाव संपन्न हो चुके हैं और बस अड्डे का शुभारंभ करने की पूरी तैयारियां कर ली गई है। बुधवार को दिन के 12ः00 बजे भाजपा विधायक बाबूराम पासवान एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे संयुक्त रुप से पूरनपुर के लोगों के लिए रोडवेज बस से का शुभारंभ करेंगे और यातायात सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही नगर के अंदर अनावश्यक रुप से खड़ी हो रही रोडवेज बसों से लगने वाले जाम से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। आसाम हाईवे पर भव्य रोडवेज बस अड्डा बनकर तैयार है। मंगलवार को पूरनपुर पहुंचे रोडवेज के अधिकारियों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कराते हुए साफ सफाई और सजावट में पूरा दिन लगाया है।