मण्डी से बारदाना लेकर दौड़ रही अल्टो गाड़ी चालक को किसानों ने दबोचा
1 min readपूरनपुर (एनपीबीटी)। सरकारी क्रय केंद्रों से बारदाना लेजाने के दौरान एक व्यक्ति को रंगे हाथों दबोचा गया है। पूरे प्रकरण का किसानों ने पर्दाफाश किया है।
पूरनपुर मण्डी में क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद में भी बिचौलिए चांदी काट रहे हैं और मंडी पहुंचने वाले किसानों को बारदाना ना मिलने की बात कह कर लौटाया जाता है। अधिकतर गेहूं क्रय केंद्रों पर सेंटर इंचार्ज ठेकेदारों के माध्यम से सुविधा शुल्क लेकर गेहूं खरीद कर रहे हैं। किसान संगठन की शिकायतों के बाद भी अधिकारी सेंटर प्रभारी को बचाने का काम करते आए हैं। इसका खुलासा अन्नदाता किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने किया है। उन्होंने बताया कि अल्टो गाड़ी संख्या यूपी 26 वी 5455 लंबे समय से मण्डी में संचालित गेहूं क्रय केंद्र से बारदाना ले जाने के काम को अंजाम दे रही थी। शुक्रवार की रात किसानों ने अधिकारियों को आईना दिखाते हुए आरोपी अल्टो चालक विशाल गुप्ता को रंगे हाथ दबोच लिया। देर रात्रि अल्टो गाड़ी में सरकारी क्रय केंद्र का बारदाना बरामद होने से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसडीएम राजेंद्र प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह राठौर मौके पर जा धमके। बारदाना के साथ पकड़ी गई गाड़ी को चालक सहित कोतवाली लाया गया है। मौके पर मौजूद किसान संगठन के गुरविंदर सिंह, कर्मवीर सिंह, मनदीप सिंह व संदीप सिंह ने बताया कि मण्डी से लगातार किसानों को बारदाना ना होने का बहाना बनाकर लौटाया जा रहा था तो दूसरी तरफ बिचौलियों के गेहूं की घर बैठे खरीद हो रही थी। पूरे षडयंत्र में गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी से लेकर ठेकेदार और राइस मिलर की मिलीभगत है। आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।