6 साल पहले कनाडा गए युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
1 min readपुलिस पर लगा निर्दोष व्यक्ति को फंसाने का गंभीर आरोप
पूरनपुर-पीलीभीत। एक मारपीट के मामले में पूरनपुर पुलिस पर भाजपाइयों के इशारे पर कार्यवाही करने का आरोप लग रहा है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने एसपी जय प्रकाश को फोन पर पूरे मामले से अवगत कराया है। एक बारात घर में हंगामे के दौरान हुई मारपीट में पुलिस ने आधा दर्जन नामजद एवं 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। कार्रवाई की सूचना पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने पुलिस पर झूठी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी से फोन पर बात करते हुए बताया कि करन सहोता पुत्र दारा सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने बिना जांच ही कार्यवाही कर दी। जबकि युवक पिछले 6 वर्षों से कनाडा में है, झूठी कार्रवाई के लिए उन्होने भाजपाइयों को दोषी ठहराया है।